दुर्ग / दुर्ग जिले में एक बार फिर हुई चाकू बाजी, यहाँ तीन युवकों ने मिलकर दो सगे भाइयों पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिसमे एक की मौत हो गई है, वहीँ दूसरे का घम्भीर हालत में इलाज जारी है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार  दुर्ग के कोतवाली थाना अन्तर्गत कंडरा पारा नयापारा में शराब के नशे में धुत 3 युवकों ने 2 सगे भाइयों पर चाकू से हमला कर दिया,

हमले में घायल दोनों भाइयों को इलाज के अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में एक भाई राजेंद्र विश्वकर्मा की मौत हो गई तो वहीं दूसरा का गंभीर हालत में इलाज अस्पताल में जारी है, कोतवाली पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए हत्या के तीनों आरोपियों को पकड़ लिया है, आरोपियों से थाने में पूछताछ की जा रही है,

दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने बताया कि दुर्ग चंडी मंदिर के पास दो पक्षों में विवाद के बाद दूसरे पक्ष के लोगों ने दोनों सगे भाइयों के साथ मारपीट करते हुए चाकूबाजी की वारदात को अंजाम दिया है, मृतक गजेन्द्र विश्वकर्मा 20 वर्ष बजरंग नगर कंडरापारा दुर्ग वहां बैठकर शराब पी रहा था, इसी दौरान मोहल्ले का रहने वाला राकेश साहू अपने भाई अजय साहू और घनश्याम साहू के साथ पहुंचा और पैसे की बात को लेकर वाद विवाद हुआ। विवाद मारपीट में तब्दील हो गई और चाकू से हमला कर दिया, 

मारपीट की जानाकारी होने पर माता- पिता और भाई बचाव करने लगे तो आरोपियों ने उसके भाई रमेश विश्वकर्मा पर भी चाकू से हमला कर दिया आरोपियों ने मृतक के परिजनों के सामने ही दोनो पर चाकू से हमला कर कर मौत की घाट उतार दिया, घटना के बाद पुलिस को सूचना दी गई जिसके बाद तीनों आरोपी मौके से फरार हो गए गए,

 घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने के लिए दुर्ग सीएसपी वैभव बैंकर ने तीन अलग-अलग टीम बनाकर तीनों आरोपियों की टीमों ने रात भर उनके संभावित ठिकानों पर छापेमारी की, और आज सुबह तीनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया गया है,

आपको बता दें कि कल राजधानी में एक नाबालिग युवती पर धारदार हथियार से हमला हुआ था,राजधानी व आसपास के इलाकों में आयेदिन होने वाली इस तरह की घटनाओं को देखकर ये लग रहा है अब प्रदेशसे कानून नामक चिड़िया कहीं उड़ गई है ,जिसके कारण अपराधी निरंकुश होकर आये दिन इस तरह के वारदात करने से नहीं चुक रहें है….

पिछला लेखबटकी मां बासी, चुटकी म नून.. आरू साहू के ददरिया गीत पर विधायक – कलेक्टर भी थिरके मंच पर
अगला लेखसंदिग्ध परिस्थितियों में युवक की मौत,घायल अवस्था में लाया गया था अस्पताल,परिजन कर रहे जांच की मांग……..

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें